प्रवासी मजदूर की करंट से मेरठ में मौत, सांसद अन्नपूर्णा देवी के पहल पर आश्रित को मिला मुआवजा
Last Updated on July 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के मंझिलाडीह पंचायत के ग्राम विशुनपुर निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार यादव पिता रामेश्वर यादव की मृत्यु मंगलवार शाम को बिजली करंट लगने से यूपी के मेरठ शहर में हो गया था। जिसकी सूचना कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को मिलते ही उन्होंने तत्काल पहल करते हुए उनके आश्रित के लिए एक लाख पच्चास हजार रुपए कैश और पार्थिव शरीर को गांव तक पहुंचाने का खर्च बतौर 50 हजार का सहयोग वहां के प्रशासन पर दबाव बनाकर परिजनों को सौंपा।
इस बीच सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मृतक के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और उनके आश्रितों के लिए जो सम्भव होगा वे आगे उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करेंगी। जल्द ही श्रम विभाग से 50 हजार रूपए मृतक की पत्नी के खाते में भेजवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।
मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी और तीन वर्षीय बेटी को छोड़ गया। वहीं मंझीलाडीह पंचायत के मुखिया सत्येंद्र राऊत ने बताया कि यह उनके पंचायत के लिए यह अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना है। तत्काल पहल हेतु उसने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।
उनके पंचायत में विगत दस दिनों में यह तिसरी बड़ी घटना है। इससे पूर्व दो और प्रवासी मजदूरों कालेश्वर दास की हैदराबाद में एवं अर्जुन तिवारी की सूरत में मौत हो चुकी है। उक्त दोनों के घटना पर भाजपा मिडिया प्रभारी सूरज कुमार मोदी, निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, शिक्षक अक्षय कुमार शाक्य सहित सभी ने दुःख व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।