चोंगाखार पंचायत का दौरा कर विधायक नागेंद्र महतो ने जनता के प्रति जताया आभार
Last Updated on December 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो बिरनी प्रखंड के चोंगाखार पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर समर्थन देने के लिए जनता के प्रति आभार जताया।
इस बीच विधायक श्री महतो दासोडीह (दलित टोला), चोगाखार, भंडार टोला, परसबनी एवं भंडार, करमा, चरगो, दुधियानो एवं गुरहा के ग्रामीणों से मिले। इस बीच ग्रामीणों ने भी नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मौके पर देवनाथ राणा, नारायण पांडेय, लक्ष्मण दास, टुपलाल प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, रामलखन यादव, पंचायत समिति सदस्य सुलेखा कुमारी, पूर्व उपमुखिया चंद्रावती वर्मा, आशीष वर्मा, विक्रम तर्वे, रतन कुमार पाण्डेय, प्रवीण प्रभाकर, आजाद तुरी, रामजी वर्मा, महेश यादव, रामप्रसाद वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, संत राय, बीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।