माहुरी वैश्य महामंडल के शोभायात्रा में विधायक विनोद सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू समेत नीरा यादव ने बढ़ाई मंच की शोभा

0

Last Updated on March 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। माहुरी वैश्य महामंडल के दो दिवसीय 111वें वार्षिक महाधिवेशन में दूसरे दिन रविवार को घुज्जी मंडल के नवयुवक समिति अध्यक्ष पंकज कुमार के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में विभिन्न मंडलों से हजारों लोगों ने भाग लिया। जो ठाकुरबाड़ी मैदान से चल कर पलौंजिया होते हुए बरहमसिया मोड़ तक लाया गया।

इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरिया, राजधनवार, बोकारो, गिरिडीह, चपुवाडीह समेत सभी मंडलों के नवयुवक समितियों को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया साथ हीं घुज्जी नवयुवक समिति अध्यक्ष पंकज कुमार की टीम ने केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तरवे को भी मोमेंट देकर सम्मानित किया।

मौके पर कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह के अलावे गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू बतौर मुख्य अतिथि मंचासिन थे। इसके अलावा प्रभारी चन्दन माथुर सेठ,सुमीत कुमार, अमित गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, राजेश अजंता, भीष्म गुप्ता, निजिश लोहानी, ट्विंकल गुप्ता, विक्रांत गुप्ता, बालमुकुंद राम, सिद्धांत सेठ समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *