मोदी सेवा ट्रस्ट ने मनाया होली मिलन समारोह
Last Updated on March 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के पलौंजिया योगा भवन में मोदी सेवा ट्रस्ट की शनिवार शाम को बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता मुकुल प्रसाद ने किया। जिसमें होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि सोमवार को सचिदानन्द बर्णवाल के आवास पर होली मिलन समारोह मनाया जाएगा।

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि भव्य झांकी के साथ होली मिलन समारोह मनाया जाएगा जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्य अपने पूरे-परिवार के साथ समारोह में भाग लेंगे।
बता दें कि ट्रस्ट की ओर से वर्षों से समारोह मनाया जा रहा है। बैठक में सचिव अनिल मोदी, जयनारायण मोदी, सचिदानन्द बर्णवाल, पप्पू मोदी, संदीप मोदी, सत्यनारायण मोदी, विनोद मोदी, संतोष मोदी, जितेंद्र मोदी आदि लोग उपस्थित रहे।