पंचायत सचिवालय अरारी में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
Last Updated on December 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शनिवार को पंचायत सचिवालय अरारी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मासिक समीक्षा बैठक किया गया बीच में चुनाव रहने के कारण या बैठक नहीं हो पाया था। बैठक में भी पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस बीच सभी जलसहियाओ को मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि जिन-जिन गांवों में लाभुकों का शौचालय बनना बाकी है, वैसे लाभुकों का जल्द से जल्द आवेदन कर शौचालय बनवाया जाए ताकि उनके खाते में राशि विभाग द्वारा भेजा जा सके एवं प्रधानमंत्री जन नल योजना का भी समीक्षा किया गया प्रधानमंत्री जन नल योजना का कार्य को संवेदक द्वारा अधूरा छोड़ दिए जाने से पंचायत में मात्र 20% ही काम हो पाया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, पंचायत सचिव टूपलाल रविदास, पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव, संपूर्ण स्वच्छता अभियान फेज टू के ब्लॉक कोर्डिनेटर रुकसाना बानो प्रखंड कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलसहिया मालती देवी प्रियंका कुमारी समेत सारी सभी जल सहिया मौजूद थी