माहुरी वैश्य महामंडल के 111वें वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित हुई सांसद अन्नपुर्णा देवी
Last Updated on March 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के ग्राम घुज्जी में आयोजित दो दिवसीय माहुरी वैश्य महामंडल के 111वें वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ की गई।
उक्त कार्यक्रम में कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपुर्णा देवी भी शरीक हुई जिन्हें केन्द्रीय महिला समिति अध्यक्षा पुनम प्रकाश सेठ के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस बीच सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि माहुरी समाज का धर्म प्रचार, राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाती है, साथ हीं कोरोना काल में समाज के अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।तत्पश्चात उन्होंने माहुरी समाज के स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया। इस बीच पूर्व-निर्धारित समय सारिणी के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया।
इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, उपाध्यक्ष राजेंद्र तरवे, भागीरथ राम तरवे, राजकिशोर राम, नरसिंह राम गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, रंजीत राम तरवे, ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुखदेव राम एवं घुज्जी मंडल, सचिव दयानंद राम तरवे, नवयुवक समिति अध्यक्ष पंकज कुमार, अनिल गुप्ता, उमाशंकर चरण पहाड़ी, सुमीत कुमार, प्रदीप कुमार, शिवकुमार गुप्ता, अनुज सेठ, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रेणु चरणपहाडी, महिला समिति केन्द्रीय अध्यक्ष पुनम प्रकाश, रश्मि गुप्ता, प्रतिमा सेठ एवं केंद्रीय नव समिति के संजीत तरवे, हरिमोहन कंधवे, कार्यकारणी बैठक के समस्त पदाधिकारी गण मनचासीन थे।
तदनुसार केन्द्रीय महिला समिति अध्यक्षा पुनम प्रकाश सेठ द्वारा महिला समिति बैठक प्रारंभ किया गया। इस विशेष मौके पर कतरास मंडल के शत्रुघन राम, माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरण समिति सदस्य, महिला समिति सदस्य, वहीं घुज्जी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दयानंद राम तरवे, संगठन मंत्री नवीन कुमार, गुरचरण राम, अर्जुन राम, भीम राम, पवन राम, संजय प्रसाद गुप्ता, नवयुवक समिति सचिव चन्दन माथुर सेठ, बिपिन कुमार, निजिश लोहानी, सुमीत कुमार, राजेश, सिद्धांत, बालमुकुंद टिवंकल, मंथन, शुभम, ऋषू, विकास, अभिनय, घुज्जी मंडल समेत विभिन्न मंडलों से आए अनेकों माहुरी समाज के लोग उपस्थित थे।