मुस्लिम धर्मगुरुओं का आह्वान बगोदर की भलाई के लिए डॉ सलीम के पक्ष में मुस्लिम करें मतदान
Last Updated on October 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के कुबरी में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बगोदर में उम्मीदवारी की सियासत पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व सलीम अंसारी तथा संचालन मौलाना सरफराज अंसारी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को फूल माला, बुके व शॉल देकर किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड़ के 28 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में डॉ सलीम को बगोदर से रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का निर्णय लिया।
बता दें कि बैठक में डॉ सलीम के पक्ष में मतदान कर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। वहीं बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. सलीम अंसारी के प्रति अपनी पूर्ण सहमति एवं समर्थन करने की योजना बनाई गई। उपस्थित लोगों ने कहा वे सभी एकजुट होकर मतदान कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाकर जीत भी हासिल करेंगे। वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ खड़े रहेंगे और अपने लोगों तक इस संदेश को पहुंचाकर डॉ.सलीम अंसारी की जीत के लिए पूरी मेहनत और एकजुटता के साथ कार्य करेंगे तथा जीत पक्की करेंगे।
डॉ सलीम अंसारी ने कहा बगोदर की जनता को पिता-पुत्र ने लगातार 35 वर्षों से ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा मुस्लिमों की हितैषी बताकर सत्ता में आने वाली पार्टी सिर्फ मुस्लिमों के हक को छीना है। वहीं केंदुआ पंसस सलीम अंसारी ने कहा इस बार इसे सत्ता से बाहर किया जाएगा। वहीं कलीम परवेज ने कहा बगोदर विधानसभा में मुस्लिमों के विकास के लिए डॉ सलीम के बिना विकास असम्भव है। उन्होंने कहा पांच वर्ष भाजपा के विधायक को भी मौका मिला लेकिन कोई परिवर्तन नही हुआ। दुसरी ओर महबूब अंसारी ने बिना नाम लिए माले पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी ने बगोदर वासियों को प्रवासी मजदूर बना दिया जिसके कारण प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों के मौत की खबर आते रहती है। उन्होंने कहा यदि डॉ सलीम विधायक बनकर विधानसभा पहुंचेंगे तो प्रवासी मजदूरों के लिए बगोदर की धरती पर ही उनके जीविकोपार्जन के लिए कल कारखाने खोले जाएंगे।
इस दौरान मौलाना अख्तर, डॉ सलीम, अबुल अंसारी, अनवर अंसारी, मौलाना सिकन्दर, युनुष अंसारी, कुशमरजा मुखिया सदाकत अंसारी, मुबारक अंसारी, मिराज खान, केंदुआ पंसस सलीम अंसारी, मौलाना मुख्तार, मो. असगर, शाखाबारा पंसस ताजुद्दीन अंसारी, केंदुआ उप मुखिया सिराज अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।