बिरनी में पेयजल की समस्या को लेकर नागेंद्र महतो ने सदन में पूछे कई सवाल
Last Updated on March 5, 2025 by Gopi Krishna Verma
डबरसैनी में फिल्टर प्लांट लगाने की कि मांग

बिरनी। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बिरनी प्रखंड के अरारी, तेतरिया सलैयडीह, बरहमसिया समेत कई पंचायतों में पेयजल की समस्या को लेकर विधानसभा में सवाल पूछा है। इस बीच उन्होंने कहा कि बिरनी प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में भूमिगत जल स्तर नीचे चले जाने के कारण गर्मी की शुरुआत होते हीं कुआं, चापानल इत्यादि पेयजल स्रोत सुख जाते है, जिससे आम नागरिकों को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। साथ हीं पेयजल विभाग मंत्री झारखंड सरकार से विधायक नागेंद्र महतो ने मांग किया कि बरकार नदी के हरदिया घाट से पानी लेकर डबरसैनी के पास फिल्टर प्लांट लगा कर जालमीनार का निर्माण कर पेय जल की समस्या को दूर किया जा सकता है।

नागेंद्र महतो ने सदन में मंत्री को याद दिलाया कि झारखंड सरकार ने जल जीवन योजना के तहत 61 लाख परिवारों 2024 तक हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, परंतु पूरे बगोदर विधानसभा में आज तक एक भी परिवार को लाभ नहीं मिल सका है, उक्त योजना की शुरुआत भी गई है वहां ठेकेदार योजना को छोड़ कर भाग गए या फिर बंद कर दिया गया है।