राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पंचायत अब होगा ग्रीन एंड क्लीन
Last Updated on April 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका कपिलो पंचायत पुनः एक बार चर्चा में है, जिसका कारण है कि इस पंचायत को वन विभाग के द्वारा ग्रीन एंड क्लीन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

आपको बता दें कि वन प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा कपिलो पंचायत के चारों राजस्व गांवों की सड़कों के किनारे ग़ैबियन सहित 1000 पौधे लगाए जाएंगे जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया मुकेश यादव ने दिया। इस बीच मुखिया मुकेश यादव ने बताया कि बीते वर्ष अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यशाला में उन्हें भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था, जहां उन्होंने कार्यक्रम से प्रभावित हो कर अपने पंचायत को हरा भरा एवं साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया था। इसके लिए वन विभाग गिरिडीह को इस बारे में आवेदन कर अपने पंचायत के विभिन्न सड़कों के किनारे पीवीसी ग़ैबियन सहित अन्य पौधों को लगाने का आग्रह किया था, जिसकी मंजूरी वन विभाग के द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बहुत जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा जैसा कि वन विभाग के द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया मुकेश यादव के द्वारा अपने पंचायत के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दिया।
