करमा पर्व के अवसर पर इंपीरियल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया पौधरोपण
Last Updated on September 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए समर्पित इंपीरियल पब्लिक स्कूल बरहमसिया मोड में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण करते हुए इंपीरियल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव मंजू वर्मा ने कहा कि बच्चों के सार्वांगिक विकास में अच्छे शिक्षा, करिकुलम के साथ साथ उचित वातावरण की बहुत बड़ी भुमिका होती है; इसलिए हम सभी मिलकर एक अच्छे वातावरण की ओर बढ़ रहे हैं।
संस्था के कोषाध्यक्ष हेमंती देवी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि जैसे जैसे हम सभी विकास की और बढ़ रहे हैं हम सभी पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दे पा रहे। हम सभी को चाहिए कि निरंतर पौधारोपण, सफ़ाई अभियान, विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर वातावरण को शुद्ध रखना चाहिए।
मौके पर विद्यालय के निर्देशक नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय परिसर में पहले से ही करीब एक सौ से अधिक वृक्ष लगे हुए हैं और हर मौके पर हम सभी पौधारोपण करते और विद्यालय के बच्चों को भी प्रेरित करते रहते हैं, इस करम पर्व के शुभ अवसर पर भी हम सभी पौधारोपण कर समाज और विद्यालय परिवार को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं।