खतियानी जमीन पर विरोधियों ने किया कब्जा, पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन दे न्याय की लगाई गुहार
Last Updated on June 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केशोडीह निवासी चंदन किशोर सिंहा पिता रतन कुमार सिंहा ने भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर अपनी खतियानी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त करने का आग्रह किया है। इस बीच आवेदन में उन्होंने कहा कि केशोडीह मौज अंतर्गत खाता नंबर 74 प्लॉट नंबर 2588 रकवा 25 डिसमिल मध्ये 8 डिसमिल जमीन जो मेरे हिस्से की है। उक्त जमीन पर आनंद शंकर वर्मा पिता बलदेव महतो, बलदेव महतो पिता स्वर्गीय तोड़ी महतो, बिचाली महतो पिता स्वर्ग टोड़ी महतो, वीरेंद्र कुमार वर्मा पिता तारकेश्वर महतो, महेश कुमार वर्मा पिता तारकेश्वर महतो सभी ग्राम केशोडीह के निवासी हैं।
उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा बीते रविवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब हरवे हथियार के साथ मेरे उक्त जमीन पर चाहरदिवारी देने के लिए जेसीबी के द्वारा नींव काटा जा रहा था, जब हमलोगों ने मना किया तो हमारे गोतिया रामदेव लाल पिता स्वर्ग केदार नाथ सहाय, धीरू कुमार सिंहा पिता स्वर्गीय सहदेव लाल, रौनक कुमार सिंहा पिता रामलदेव लाल समेत अन्य चार-पांच लोगों ने जिनके हाथों में पिस्टल था। इन लोगों ने पैसे का प्रलोभन देकर आनंद शंकर वर्मा समेत सभी लोगों को हमारे खिलाफ भड़काया ताकि वे लोग हमारे जमीन पर कब्जा कर सके।
इस बीच जब हमलोग उक्त जमीन पर पहुंचे तो हमलोगों को डरा धमका कर भगा दिया। घटना की जानकारी तब हमलोगों ने स्थानीय पुलिस को दिया, जब तक पुलिस घटना स्थल आई तब तक सभी लोग फरार हो चुके थे।