डबरसैनी मंदिर प्रांगण में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न
Last Updated on September 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक डबरसैनी माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सभी पंचायतों की विभिन्न समस्याओं पर चिंतन किया गया जैसे बुजुर्गों को सही समय पर पेंशन नहीं मिलना, डीलरों के द्वारा अंगूठा लगा लेने के बाद भी कार्ड धारियों को समय पर अनाज नहीं देना तथा आवास प्लस के बारे में पंसस को कोई जानकारी नहीं देना इत्यादि।
मौके पर अरारी पंचायत समिति सदस्य अरारी पंकज यादव, सुरेन्द्र पंडित, शाखाबारा पंचायत समिति सदस्य ताज्जुदीन अंसारी, मंझीलाडीह पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण, श्रीराम यादव, विक्रम तर्वे, सुभाष कुमार, लालमणि साव, कैलाश पासवान, रामप्रसाद वर्मा, मुकेश पासवान, महेश शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।