पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा ने फीता काटकर किया पीसीसी पथ का उद्घाटन
Last Updated on October 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेशम में मंगलवार को 15वीं वित्त आयोग से निर्मित पेशम मुख्य पथ से +2 उच्च विद्यालय तक पीसीसी पथ का उद्घाटन स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा के द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस बीच मुखिया श्रीमति सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने के लिए आने-जाने वालों बच्चों को बरसात में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर इस रास्ते का चयन किया गया ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार का दिक्कत न हों।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए मुखिया एवं मुखिया पति मनीष कुमार सिन्हा के प्रति आभार जताया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत प्रसाद वर्मा, राम रतन सिंह, बासुदेव मंडल, मुकेश सिन्हा, रामकिशोर यादव, भोला बैठा, अनिल पांडेय, राजु वर्मा, भोला यादव, सन्टी सिन्हा, विजेन्द्र पांडेय, मनोहर पांडेय, राजो सिंह सहित दर्जनों की संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।