बिरनी फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार
Last Updated on December 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के भरकट्टा ओपी अंतर्गत ग्राम मदनगुंडी में भरकट्टा ओपी पुलिस ने एक आरोपी के घर के बाहर इश्तहार चिपकाया है।
जैसा कि सरिया पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने बताया कि मदनगुण्डी निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के खिलाफ भरकट्टा ओपी में कांड संख्या 180/24 दिनांक 15 अक्टूबर 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 64(1), 351(3), 79/04 पोस्को एक्ट धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से हीं अभियुक्त फरार चल रहा है, इसी आलोक में न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर के बाहर व उसके घर के आस पास हर चौक चौराहे पर भी इश्तहार को चिपकाया गया है। अगर फिर भी अभियुक्त शहाबुद्दीन अंसारी न्यायालय में आत्म समर्पण नहीं करता है, तो पुलिस के द्वारा अगली कार्यवाई करते हुए अभियुक्त के घर पर कुर्की जब्ती कर उसके घर के सारे समानों को पुलिस जब्त करने की कार्यवाई करेगी।