इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में एस ए -II परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Last Updated on March 26, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बुधवार को बरमसिया मोड़ स्थित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान सत्र 2024-25 की एसए-II परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक दयानंद सर एवं बरमसिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा के हाथों विद्यालय टॉपर के साथ विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय में विभिन्न समूहों के टॉपर्स ने अपनी मेहनत और प्रतिभा का परिचय दिया। समूह ए में वर्ग 7- ए की दिव्यांशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्ग 9-ए की मानसा संयुक्ता द्वितीय स्थान पर रहीं और वर्ग 8-ए की प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। समूह बी में वर्ग 4-ए के सिद्धांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्ग 1-ए के सात्विक सुमन द्वितीय स्थान पर रहे और वर्ग 4-ए के आर्यन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं समूह सी में मनीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रूक्सार द्वितीय स्थान पर रहीं और चंदन पासवान तृतीय स्थान पर रहा।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस बीच मुख्य अतिथि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनकी मेहनत को नई दिशा प्रदान करते हैं।