बालू तस्करों एवं ग्रामीणों ने सीओ और थाना प्रभारी को बनाया बंधक, कई घंटों बाद छोड़ा
Last Updated on April 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
बंधक बनाए जाने के बाद पुलिस की छावनी में तब्दील हुआ चानो गांव

बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के ग्राम चानो में शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे बालू तस्करों के द्वारा बराकर नदी से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था। इस दौरान स्थानीय सीओ सारांश जैन छापेमारी करने बालू घाट पहुंच कर 4 ट्रैक्टरों एवं एक चालक को बालू के साथ पकड़ लिया।
ट्रैक्टर पकड़ने की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण घाट पर पहुंच कर अंचलाधिकारी पर ट्रैक्टर एवं चालक को छोड़ देने को कहा; परंतु अंचलाधिकारी उन्हें छोड़ने को राजी नहीं हुए। इस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेर लिया।

इस बीच सीओ सारांश जैन ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी। तभी बिरनी थाना प्रभारी एवं भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। बालू तस्करों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सभी को घेरकर बंधक बना लिया और कहा तब-तक नही जाने देंगे जब तक वरीय पदाधिकारी स्थल पर नहीं आते हैं।
घटना की जानकारी बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी विपिन दुबे को दी गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनन्जय राम, सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
इस पर सारांश जैन ने वरीय अधिकारियों को बताया कि सीताराम सिंह समेत कई लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी एवं हाथापाई किया है, हालांकि सीताराम सिंह उनके आरोप खारिज कर दिया। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर बिरनी पुलिस,भरकट्टा ओपी पुलिस एवं सरिया पुलिस पहुंची बावजुद ग्रामीणों ने सीओ के साथ अन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया। मामला ठंढा नहीं होते देख सरिया बगोदर एसडीएम विपिन कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों ने अधिकारियों को मुक्त किया। इस बीच एसडीएम विपिन कुमार ने वार्ता के लिए 10 ग्रामीणों को अनुमंडल कार्यालय बुलाया है।
