साइंस लैब एवं कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन
Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
साइंस लैब एवं कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन,सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर में लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
बिरनी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के संपूर्ण विकास को देखते हुए सोमवार को इंपीरियल पब्लिक स्कूल, बरहमसिया मोड़ बतौर मुख्य अतिथि बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह के द्वारा कंप्यूटर लैब और साइंस लैब का उद्घाटन किया गया ताकि अब बच्चें थ्योरी के साथ-साथ साइंस और कंप्यूटर में प्रैक्टिकल का ज्ञान हासिल कर सकेंगे।
इस बीच थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंपीरियल जैसी संस्था लगातार विद्यालय परिसर में शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए बदलाव कर बच्चों के भविष्य को निखारने का काम कर रही है जो काबिले तारीफ है, इस संस्था से आगे भी ऐसे ही अच्छे-अच्छे बदलाव की उम्मीद करता हूं।
वहीं विद्यालय के निर्देशक नागेश्वर प्रसाद वर्मा और चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि नए सत्र 2024–2025 के लिए विद्यालय पूरी तरीके से तैयार है, शिक्षा के साथ-साथ खेलकद, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का समय-समय पर आयोजित की जाएगी जिससे कि इंपीरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने सभी को संबोधित करते कहा कि विद्यालय हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है और सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे का भी इंस्टॉलेशन किया गया है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके ताकि विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखा जा सके।
मौके पर विद्यालय के बिपिन गुप्ता, सिकंदर शर्मा, पप्पू पासवन, अपर्णा सिन्हा, अंजुम, जितेंद्र चंद्रवंशी, आदर्श वर्मा, सुनील राणा, पंकज राम, सोनू मंडल समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।