मुखिया पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में राशि मांगने के आरोप के मामले की जांच को पहुंचे एसडीओ व बीडीओ
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बुधवार को सरिया अनुमंडल एसडीओ विपिन दुबे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा मनकडीहा पंचायत के बहुचर्चित वीना देवी के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले को लेकर जांच के लिए मनकडीहा पहुंचे।
इस बीच पदाधिकारियों ने युवती नीतू कुमारी, स्थानीय मुखिया निरंजन कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोनू शेख समेत दर्जनों लोगों से लिखित बयान लिया। इस बीच अधिकारियों के सामने पुनः युवती ने आरोप लगाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म पर हस्ताक्षर करने के बदले मुखिया ने मुझसे 10 हजार की मांग किया। वहीं मुखिया निरंजन कुमार ने बताया कि मृतिका के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की बात हुई थी; परंतु उक्त युवती कभी भी उनके पास फार्म पर हस्ताक्षर करवाने आई ही नहीं फिर हस्ताक्षर करने के बदले पैसे मांगने का सवाल हीं नहीं है।
इस पर अधिकारियों ने पंचायत का भ्रमण कर दर्जनों लोगों से लिखित बयान लिया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य सोनू शेख विश्वनाथ पंडित, नकुल साव, कुसुम देवी, सुनील कुमार, फागू राम समेत कई लोगों ने लिखित बयान में कहा कि मृतिका वीणा देवी की मृत्यु गांव में नहीं हुआ है, इसके शव को एंबुलेंस के माध्यम से घर लाया गया था।