बलिया में अंबेडकर की 134वीं जयंती पर प्रतिमा अनावरण
Last Updated on April 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को भारतरत्न भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर प्रखंड़ क्षेत्र के बलिया पंचायत के रविदास टोला में रविदास विकास महासमिति के द्वारा उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके पूर्व संगठन के द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते हुए बाबा भीम राव के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।
मौके पर रविदास विकास महासमिति के अध्यक्ष नरेश दास, सचिव गुजर दास, सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाशीष राय, मंडल महामंत्री राजेंद्र राम, ढालो दास, रूपलाल रविदास, रंजित कुमार दास, लालो दास, शूकर दास, हेमलाल दास, संजीत दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।