मैट्रिक परीक्षा में इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
Last Updated on April 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शुक्रवार को आए झारखंड़ बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में बरहमसिया चौक पर स्थित इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम लहराते हुए शत् प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया।
बता दें कि इस वर्ष अंजली कुमारी 471 अंक प्राप्त कर 94.20% के साथ विद्यालय टॉपर रही। वहीं कृष्णा कुमार 467 अंक प्राप्त कर 93.40% के साथ द्वितीय स्थान, शुभम कुमार 459 अंक प्राप्त कर 91.80% के साथ त्रितीय स्थान, अभिनव राज 458 अंक प्राप्त कर 91.60% के साथ चतुर्थ स्थान तथा 454 अंक प्राप्त कर 90.80% के साथ साक्षी वर्णवाल और प्रियांशी रानी विद्यालय में पांचवीं स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बताया कि इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल से 65 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुआ था। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास किया, जिसमें अधिकांश बच्चों ने 80% से 94.20% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
विद्यालय प्रबंधक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुशासन तथा शिक्षण कार्य को ससमय निष्पादन करने के कारण विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। इस बीच शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।