संत जेवियर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बांधा शमां
Last Updated on January 26, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत में स्थित संत जेवियर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में कविता ग्रुप, के छात्राओं ने बम बम बोले मस्ती में डोले, सुबोध ग्रुप के छात्रों ने फिल्मी गीत लिखे जो खत तुझे गीत पर सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत किया। एक छोटी सी बच्ची प्रिंसी कुमारी ने खोरठा गीत आंख में कजरा बाल में गजरा पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। लड़कों में निखिल कुमार ने पंजाबी गीत हुस्न तेरा तौबा तौबा पर अच्छा प्रदर्शन किया।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया देवकी देवी के द्वारा संगीत कार्यक्रम के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस बीच विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय परिवार का है लक्ष्य कमजोर से कमजोर विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी के द्वारा समुचित शिक्षा प्रदान करना इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक कड़ी मेहनत करते हैं।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य भीखन राय, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम प्रसाद वर्मा, सुखदेव यादव, कुर्बान अंसारी, प्रेमचंद यादव, विद्यालय के शिक्षक पप्पू यादव, रजाक अंसारी, राकेश वर्मा, शंकर प्रसाद वर्मा, इम्तियाज अंसारी, सहदेव कोड़ा, श्याम सुंदर सिंहा, रणजीत प्रसाद वर्मा , सृष्टि वर्मा, सृष्टि यादव, जैनब खातून समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।