सरकार के आदेश का सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक उड़ा रहे हैं धज्जियां
Last Updated on May 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
सरकारी विद्यालय के शिक्षक गायब तो निजी विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चों की कक्षाएं हो रही है संचालित
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र में इन दिनों सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सरकारी आदेश की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है। सरकारी आदेश के बावजूद भी सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक ओर जहां भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक कि कक्षा को अगले आदेश तक बन्द कर दिया है तथा सरकारी विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति को बरकरार रखा है, बावजूद सरकारी विद्यालय के शिक्षक विद्यालय से गायब रहते हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्हाजोरी में 4 शिक्षक अगनु मुर्मू, लखमन यादव, दिनेश कुमार, शशिकांत पांडेय नियुक्त है, जबकि विद्यालय में एकमात्र शिक्षक अगनु मुर्मू उपस्थित थे।ओ वहीं दूसरी ओर दर्जनों निजी विद्यालय छोटे-छोटे बच्चों के साथ कक्षा संचालित कर रहे हैं।
बरहमसिया स्थित आदर्श हाई स्कूल जिसका यू डाइस कोड 20060315802 है जो विद्यालय में नर्सरी के बच्चे समेत दशवीं की कक्षा संचालित था। वहीं दूसरी ओर जरीडीह स्थित माउंट एगमाउंट में छोटे-छोटे बच्चों के साथ कक्षा संचालित पाया गया। जिसका बिरनी बीपीओ ने निरीक्षण में सत्य पाया। इस संबन्ध में बीईईओ अशोक कुमार ने कहा उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज कर कार्रवाई की जाएगी।