संवेदक ने सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू किया डंप, सीओ ने पकड़ खनन विभाग को सौंपा
Last Updated on June 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को प्रखंड अंचलाधिकारी सारांश जैन, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं भरकट्टा ओपी पुलिस के साथ मिलकर बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी कर विभिन्न स्थानों पर डंप किया हुआ सैंकड़ों ट्रैक्टर बालू को जब्त किया।
आपको बता दें कि चुनावी महौल में जहां नेता व आम जनता चुनावी सरगर्मी में व्यस्त थे। वहीं बालू माफिया जेसीबी लगा कर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर बालू निकाल कर डंप कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के बराकर एवं इरगा नदी से प्रतिदिन बालू माफिया बेख़ौफ होकर भारी मात्रा में बालू का उठाव कर रहे थे। स्थानीय ग्रामिणों ने बताया कि माफिया देर शाम को नदी में जेसीबी मशीन लगता था और रात के लगभग 12 बजे तक बालू का उठाव करता था।
अंचलाधिकारी सारांश जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सड़क बनाने के लिए प्रखंड़ के नगलो, खेसरो, मनकडीहा, कुशमई एवं थोरिया में बालू डंप कर रखा था। सोमवार को उक्त स्थानों पर जाकर देखा तो काफी मात्रा में बालू डंप किया गया था। इस संबंध में माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है। इस मामले में आवश्यक जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी। लोक सम्पत्ति को जो भी नुकसान पहुंचाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सारांश जैन की सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार ने मौके पर आकर डंप किए गए बालू का आकलन कर उन्होंने बताया कि संवेदक ने बालू डंप करवाया है इसकी पुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। सम्बंधित संवेदक पर उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
प्रशासन की दोहरा नीति नहीं चलेगा: सांसद प्रतिनिधि
निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बालू माफिया नदियों के अस्तित्व को खतरे में डाल कर मालामाल हो रहे हैं। अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने में प्रशासन असफल रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण यदि अबुआ आवास या अपना निजी आवास को बनाने के लिए एक ट्रैक्टर भी बालू नदी से लाता है तो अधिकारी उसे पकड़ कर ट्रैक्टर को थाने में सड़ा देते है। वहीं दूसरी ओर कोई ठेकेदार सैंकड़ों ट्रक्टर अवैध बालू डंप करता है तो विभाग उसपर फाइन कर कोरम पूरा कर लेती है। साथ हीं उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन सम्बंधित ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करवाए।