बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास से साथ मनाया जा रहा है भाईचारे का त्यौहार ईद
Last Updated on March 31, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। सोमवार को मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। इस दौरान बिरनी और भरकट्टा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में नमाज अदा की गई। त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखी, पुलिस बल विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते हुए नजर आए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन स्वयं ईद की निगरानी करते नजर आए।पारंपरिक तरीके से ईद मनाते के लिए लोग ईदगाह जाने से पहले नए-नए कपड़े पहने और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नमाज अदा की। नमाज के बाद इमाम ने खुत्बा दिया और दुआएं मांगी गईं। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं।
इस अवसर पर दलाँगी, गुड़ीटांड, मखामार्गो, बिरनी, सलेयडीह, केदुआ, कुबरी, चिरूडीह, शाखाबारा, मनकडीहा, बलगो, खाखीपीपर, बलिया, खेदवारा, जमडीहा, करमा , दूधियानो, द्वारपहारी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ईद की नमाज अदा की गई। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए इस पर्व को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।