उदयगामी अर्घ्य के साथ चार दिनों तक चलने वाला महापर्व चैती छठ संपन्न
Last Updated on April 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के पलौंजिया, कुम्हरपिटनी, कारूटांड
आदि गांवों में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
व्रतियों ने चैती छठ महापर्व का नहाय खाय शुक्रवार को विधिवत तरीके से करने के पश्चात शनिवार शाम को खरना किया गया। वहीं रविवार को चावल, आटा, गुड़, घी आदि से ठेकुआ बनाया गया तथा फल-फूल अर्पित कर भगवान अस्तलगामी एवं सोमवार को भगवान उदयगामी को अर्ध्य देकर पर्व का समापन किया गया। इस महापर्व को सूर्य पूजा भी कहा जाता है।
राजधनवार के प्रेम प्रकाश साव पलौंजिया में रहकर पिछले 10 वर्षों से चैती छठ कर रहे हैं। वे बताते हैं कि छठ पर्व की तरह ही चैती छठ भी मनाया जाता है तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।