देवरी से अपहृत युवक को पुलिस ने बिरनी के पेशम से किया सकुशल बरामद
Last Updated on June 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता से फोन पर 30 लाख की मांगीं थी फिरौती

बिरनी। शुक्रवार को देवरी और भरकट्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान देवरी थाना क्षेत्र से अपहृत फार्मासिस्ट युवक को प्रखंड क्षेत्र के पेशम से सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहृत युवक का नाम पवन कुमार है जो देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम मनकडीहा निवासी लक्ष्मण दास के पुत्र है, जहां उक्त युवक मेडिकल का संचालन करता है।

घटना गुरुवार रात्रि 10 बजे की है। अपराधियों ने युवक को बिहार के सरौन से बाइक के द्वारा घर लौटते समय सरौन और चतरो के बीच अपहरण कर लिया था और इसके बदले युवक के पिता लक्ष्मण दास से 30 लाख की फिरौती की मांग किया था।

जैसे हीं घटना की जानकारी पुलिस को लगी, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने पूरे जिले की पुलिस को एक्टिव मोड में कर हर रास्ते को नाकेबंदी कर दिया। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न भागों में छापेमारी की। इसके बाद बिरनी प्रखंड क्षेत्र के पेशम से पवन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया, जिसमें पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी दबोचा है। जिसकी पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही है।