उच्च विद्यालय पेशम तक जाने वाली सड़क को पेशम मुखिया ने निजी खर्च से करवाया मरम्मत
Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मेन रोड से हाई स्कूल पेशम तक जाने के लिए विद्यालय के बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा ने अपने निजी खर्च से सड़क का मरम्मत करवाया। साथ हीं कहा कि बरसात के पूर्व हीं इस रास्ते को 15 वीं वित योजना से पीसीसी करवाने का प्रयास करूंगा ताकि विद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मौके पर राम रतन सिंह, भोला बैठा, अतवारी महतो, महेश यादव, तलकेश्वर मण्डल, अनिल पाण्डेय, मुकेश सिन्हा, रामा सिंह, मंदीप सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह ,भुना सिंह, रणधीर सिन्हा, पंचानंद रजक, संटी सिन्हा, बजरंगी राम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।