ट्रेंच काटकर रास्ते को किया अवरुद्ध, आक्रोशित ग्रामीणों अंचल में दिया आवेदन
Last Updated on May 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के दलांगी पंचायत अंतर्गत ग्राम लेबरा के दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन लिखकर गांव के ही लगभग आधा दर्जन लोगों पर जेसीबी के द्वारा ट्रेंच कटवाकर रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने कहा कि ऊक्त रास्ते से लेबरा के ग्रामीण वर्षों से पवित्र राजदाह धाम, छठ घाट, शमशान घाट, सरिया रेलवे स्टेशन, अस्पताल समेत बाजार आते जाते रहे हैं, जिस रास्ते पर इसी गांव निवासी इसराइल अंसारी पिता नाभो मियां, रजाक अंसारी पिता अली मियां, रियासत अंसारी पिता हनीफ मियां, कुद्दुस अंसारी पिता इशाक मियां, मोइन अंसारी पिता महबूब अंसारी, वारिस अंसारी पिता मकबूल अंसारी, नूर मोहम्मद पिता अशरफी मियां के द्वारा जेसीबी से ट्रेंच कटवाकर रास्ते को अवरोध किया गया है।
इस पर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से अनुरोध किया कि जांचोपरांत दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई किया जाए एवं उक्त रास्ते को फिर से चालू करवाया जाए।
बिरनी अंचलाधिकारी सारांश जैन ने कहा कि लेबरा गांव के ग्रामीणों से आवेदन मिला है, समयाभाव के कारण आज स्थल पर नहीं पहुंच सके। कल उक्त स्थल पर जांच कर नियम संगत कार्रवाई करने का काम करेंगे।
मौके पर कालेश्वर पासवान, संदीप पासवान, सुखदेव पासवान, विक्रम पासवान, संतोषी पासवान, नरेश पासवान, विनोद पासवान, छोटू यादव, पंकज कुमार, रवि कुमार, सचिन यादव, संजय यादव, बृहस्पति यादव, लखन यादव, वीरेंद्र यादव, द्वारिका यादव, बहादुर यादव, आनंद मोदी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।