श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत का किया गया वितरण
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड अंतर्गत ग्राम कपिलो में सार्वजनिक देवी मंडप के प्रांगण में मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत, पत्रक व भव्य राम मंदिर का प्रस्तावित चित्र का विधि विधान से संकल्प कर घर घर वितरण किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार मोदी ने कहा कि हम सबसे भाग्यशाली हैं जो प्रभु रामलला का भव्य राम मंदिर निर्माण पूर्ण होते हुए देख रहे हैं। आगामी 15 जनवरी से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा शुरू किया जायेगा तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रभु रामलला को अधिष्ठापन किया जायेगा। यह क्षण हम सभी सनातन धर्म प्रेमियों के लिए अत्यंत गौरवशाली पल होगा।
लगभग 500 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद यह शुभ घड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण सम्भव हुआ है। आगामी 22 जनवरी को हम सभी अपने घरों में भव्य दीपोत्सव मनाएंगे और कपिलो ग्रामवासी उक्त तिथि को भंडारे का आयोजन करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकेश मिस्त्री, वार्ड सदस्य महेश प्रसाद यादव, आदित्य साव, बालगोविंद साव, छोटन राणा, विनीत कुमार, पप्पू दास, आशा देवी, गायत्री देवी, महेन्द्र सिंह, तालेबर सिंह, प्रमिला देवी, रीतलाल दास, अरुण कुमार साव, मदन मोदी, प्रवीण कुमार, बिरेंद्र मोदी, पवन मोदी सहित सैंकडों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।