पानी को लेकर विवाद में देवरानी जेठानी के बीच मारपीट, देवरानी ने थाने में आवेदन कर न्याय की लगाई गुहार
Last Updated on January 17, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झरखी में शुक्रवार को देवरानी जेठानी के बीच पानी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई।
इस घटना में देवरानी रेशमा खातून पति मोहम्मद अख्तर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस बीच पीड़िता रेशमा खातून ने भरकट्टा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं रेशमा खातून ने बताया कि उनकी जेठानी साबिरा खातून पति असगर अंसारी के साथ नाली के गंदे पानी को खोलने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान साबिरा खातून ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके दांत पर चोट आई और हाथ-पांव में भी गंभीर चोटें आईं है।
घायल रेशमा खातून ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया और बाद में भरकट्टा ओपी में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।