कुम्हरपिटनी तालाब के पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता, झामुमो ने जताया नाराजगी
Last Updated on March 16, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारपिटनी गाँव मे चौड़ीकरण तालाब का निर्माण करोड़ो रूपये की लागत से कार्य चल रहा है। जिसमें तालाब चौड़ीकरण समेत पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता सामने आया है। जिसके बाद रविवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल पर पहुँचकर देखा तो भारी नाराजगी जाहिर किया है, संवेदक पर बड़ा आरोप लगाया है। जिसके बाद रविवार को झामुमो के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष मजीद अन्सारी, जिला युवा सचिव राजू अन्सारी, निवर्तमान युवा प्रखंड कोषाध्यक्ष तस्लीम अन्सारी, इदरीश अन्सारी पंचायत अध्यक्ष जिलानी अन्सारी,दर्जनों कार्यकर्ताओं पहुंचे और अनियमितता देखकर पारा चढ़ गया।

उन्होंने कहा कि वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक लात में ढलाई टूट रहा है। जिसके बाद बारिश के पानी आने पर पुलिया चन मिनटों में बहा ले जाएगा।फिर खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मजबूती के साथ कार्य नहीं करेंगे तो फिर आने वाले दिनों में कार्य को भी रोका जाएगा, झामुमो के पूरे टीम द्वारा। मामला चाहे जो भी जांच का विषय है।