सीएससी ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित
Last Updated on March 17, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के भरकट्टा बाजार में स्थित ओरियंटल +2 हाई स्कूल से सीएससी ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों को विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 9वीं के छात्र राजनन्दन राज को पंचायत मनकडीहा के सीएससी केंद्र के वीएलई गौतम कुमार भदानी के द्वारा ट्रॉफी देकर तथा अन्य छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन देकर सम्मानित किया।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य बासुदेव प्रसाद ने कहा कि सीएससी ओलंपियाड जैसे प्रतियोगिता परीक्षा से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती है । सीएससी के गौतम कुमार भदानी ने बताया कि इस ओलंपियाड में कक्षा 3 से लेकर 12 तक के बच्चे विभिन्न विषयों में से अपनी पसंदीदा विषय को चुनकर इस में भाग ले सकते है परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर एक निश्चित राशि का भुगतान कर भाग ले सकते है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की है।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार राम, चंदन कुमार,पंकज कुमार वर्मा, राजदीप शर्मा आदि मौजूद थे।