शोभायात्रा के साथ माँ मथुरासिनी का तीन दिवसीय पुजा हुआ प्रारंभ
Last Updated on March 22, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के तुलाडीह में शनिवार को माहुरी समाज के द्वारा तीन दिवसीय माँ मथुरासिनी का पुजा शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा पुजा स्थल तुलाडीह से निकला गया जो भरकट्टा, डाकबंगला, दुर्गा मंडप होते हुए वापस पुजा स्थल तक पहुँचा। इस दौरान बंगाल से चलकर आई टीम सागर के कई कलाकारों ने नृत्य की झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया उसके बाद पुरे विधि विधान से माँ मथुरासिनी की पुजा संपन्न हुआ।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन रविवार की संध्या में स्थानीय बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं तिसरे दिन पुजा हवन के साथ माता रानी के प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
