इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
Last Updated on May 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बरहमसिया चौक पर स्थित इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
ज्ञात हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक की कक्षाएं स्थगित हैं। इस समय का सदुपयोग करते हुए नये सत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे सत्र में संचालक चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने अनुशासन का महत्व, पढ़ाने की विधि, होम वर्क जांच करने का विधि, मोबाईल के प्रयोग पर प्रतिबंध, वर्ग शिक्षक-शिक्षिका की भूमिका, इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया। साथ हीं उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन का पाठ कैसे पढ़ाया जाय। क्योंकि प्रत्येक कक्षा के बच्चों का अनुशासन का जवाबदेही वर्ग शिक्षक का ही होता है।
वर्ग में सभी बच्चें एक दूसरे को भैया और बहन कह कर संबोधित करें, सभी बच्चों के पास पानी का बोतल तथा लंच बॉक्स होना अनिवार्य हो, इत्यादि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक- शिक्षिका अपने पढ़ाने की शैली को रोचक और प्रभावी बनाएं ताकि बच्चों की रुचि पढ़ाई में बढ़ सके। कई प्रकार की गतिविधियां कराकर बच्चों का ध्यान पढ़ाई की ओर आकर्षित किया जा सकता है।
वहीं प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपको विद्यालय के मूल्यों, उद्देश्यों, और शिक्षा के तत्वों के प्रति समझ प्रदान करना है। इसके माध्यम से हम आपको अनुशासन, शिक्षा में गुणवत्ता, और वर्ग शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। यह समझना हमारे शिक्षा कार्य में महत्वपूर्ण है ताकि हम विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर सकें।
अंतिम में उन्होंने कहा कि जिस कक्षा के विद्यार्थियों में अनुशासन हिनता दिखाई देगा उस कक्षा के वर्ग शिक्षक जिम्मेवार होंगे इस विशेष मौके पर विद्यालय के 30 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाध्यापक रोहित कुमार उपस्थित थे।