शोभायात्रा के साथ मां मथुरासिनी का दो दिवसीय पुजा प्रारंभ
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के तुलाडीह भरकट्टा में माहुरी समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहुरी वैश्य मंडल भरकट्टा, माहुरी युवा मंच भरकट्टा, पुजा समिति भरकट्टा एवं माहुरी वैश्य महिला एवं बालिका समिति भरकट्टा के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी का दो दिवसीय पूजनोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।

इस दौरान जय मां मथुरासिनी, जय श्री राम के नारों से पुरा भरकट्टा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पुजा सच्चिदानंद पांडेय के द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य पुजारी नितिश सेठ एवं उनकी धर्म पत्नी सुषमा सेठ थी।
पुजा संपन्न होने के साथ ही महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही संध्या आरती एवं रात्रि में भक्ति जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अजीत चरणपहाडी, कोषाध्यक्ष अरूण तर्वे, नवयुवक समिति अध्यक्ष राकेश तर्वे, केंद्रीय संगठन मंत्री निर्णय लोहानी,उप संगठन मंत्री जितेंद्र सेठ, सचिव प्रेम तर्वे, कोषाध्यक्ष अमरजीत वैश्खियार, मीडिया प्रभारी चंदन तर्वे, पुजा समिति अध्यक्ष राजीव सेठ, सदानंद राम, रितेश माथुर, संजीव वैश्खियार, शंभू सेठ, दिवाकर तर्वे, आनंद तर्वे, दीपक तर्वे,राजु सेठ, संतोष सेठ, भोला राम, नितिश तर्वे, अनिकेत कुमार समेत काफी संख्या में माहुरी समाज के लोग उपस्थित थे।