बहुत जल्द ही बाराडीह और मंझीलाडीह पंचायत को फिर से मिलेगी पानी: नागेंद्र महतो
Last Updated on March 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बीते सात दिनों से बराकर नदी किनारे नावाघाट पर बाराडीह एवं मंझीलाडीह पंचायत ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं, उनकी मांग है कि जब तक प्रखंड प्रशासन पानी सप्लाई को दुबारा चालू नहीं करती है तब तब ग्रामीण धरना स्थल से नहीं हटेंगे।

वहीं जब बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते हीं मैने जिला उपायुक्त से बात किया हूं उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत हीं जल्द पानी सप्लाई को चालू किया जाएगा इसके लिए कनीय अभियंता को स्टीमेट बनाने का निर्देश दे दिया गया है। वहीं उन्होंने बाराडीह और मंझीलाडीह पंचायत के जनता से आग्रह किया कि वे अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त करें , हम ग्रामीणों के साथ हैं , ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए हमारे कार्यकाल में हमारी हीं अनुशंसा पर पानी की टंकी का निर्माण किया गया था और इसे मैं हीं दुबारा चालू करवाऊंगा।

वहीं अनिश्चितकालीन धरना की अगुवाई कर रहे बबलू यादव ने कहा कि विधायक नागेंद्र महतो से इस मुद्दे पर बात हुई है परंतु स्थानीय प्रशासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है । अगर प्रशासन पानी सप्लाई के लिए धरातल पर काम करना शुरू कर देती है तब हमलोग धरना समाप्त कर देंगे।साथ उन्होंने कहा कि रविवार को इस धरना का आठ दिन हो जाएगा। इस पर हमलोग रात में पूरे पंचायत में मशाल जुलूस निकालेंगे।