रामनवमी में रामोत्सव मनाने को लेकर विहिप की बैठक
Last Updated on April 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
रामनवमी में विहिप हर गांव में मनाएगी भव्य रामोत्सव: संतोष
बिरनी। प्रखंड़ के बरहमसिया चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विहिप की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड़ अध्यक्ष संतोष साव ने किया। बैठक में आगामी रामनवमी में सभी गांवों में भव्य रामोत्सव मनाने पर चर्चा की गई। प्रखंड़ अध्यक्ष संतोष साव ने कहा पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। जिससे भारत ही नही पूरे विश्व में राममय का वातावरण है। इसी वर्ष 22 जनवरी को रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या नगरी में आगमन हुआ है। कहा हर गांव मे भव्य रामोत्सव मनाया जाएगा।
प्रखंड़ संयोजक प्रेम तर्वे ने कहा हम हिंदुओं के लिए यह सौभाग्य है कि हमलोगों ने भगवान राम के जन्मस्थल को बनते और प्राण-प्रतिष्ठा होते देखा तथा देश-विदेश के लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लिया। कहा पूरे देश में भव्य रूप से रामनवमी के अवसर पर रामोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।
बैठक में सह संयोजक टेकलाल वर्मा, जिला धर्म प्रचार-प्रमुख बबलू यादव, मनु कुमार, प्रवीण कुमार, जयकुमार राणा, कोलेश्वर पंडित, संजीत बर्णवाल, श्याम सुंदर मोदी, रंजीत यादव, अजय कुमार, पवन यादव, दामोदर वर्मा, कालेश्वर पासवान, राहुल कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।