बिरनी निर्माणाधीन सड़क में उड़ती धुल से ग्रामीण परेशान
Last Updated on December 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
सलैयडीह से गारागुरो तक सड़क मरम्मती में संवेदक की लापरवाही हो रही है उजागर
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के सलैयडीह से गारागुरो तक बनाने वाली सड़क में संवेदक के लापरवाही के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर डाली गई मिट्टी, बिना समुचित देखरेख और बगैर पानी छिड़काव के, धूल बनकर उड़ रही है, जिससे सड़क पर चलना कठिन हो गया है। इतना हीं नहीं इस धूल के कारण सड़क किनारे के घरों की दीवारें और छतें धूल कण सराबोर हो गई हैं, साथ हीं कपड़ों पर धब्बे आ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित संवेदक ने सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया और अब तक वहां नजर नहीं आए। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इसकी लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जैसे मिट्टी पर पानी छिड़काव, सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना, और धूल से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाना। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। परंतु संबंधित विभाग और संवेदक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी का छिड़काव कराया जाए और सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उनकी यह भी अपील है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।राजेश सिंह,राहुल यादव, धनेश्वर मंडल आदि लोगो ने बताया।
इस संबंध में जब सड़क निर्माण कार्य की देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारी दीपक कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह लापरवाही न केवल सड़क निर्माण में बल्कि जनसमस्याओं के समाधान में भी दिख रही है।