बिरनी के सिमराढाब में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
Last Updated on February 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। गुरुवार को ग्राम सिमराढाब के विश्वकर्मा मंदिर में बढ़ई विश्वकर्मा समाज के द्वारा अपने कुल देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर जगदीश शर्मा के द्वारा निर्मित मंदिर में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई तथा पूरे विश्वकर्मा समाज के लिए शुभ आशीर्वाद की कामना की गई।
मौके पर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, प्रखंड़ संरक्षक राम किशुन विश्वकर्मा, जिला कमिटी सदस्य राजेश विश्वकर्मा, प्रखंड़ अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, तुलसीटांड़ पंचायत के पसंस महेश विश्वकर्मा, उमाचरण शर्मा, प्रखंड़ कमिटी सदस्य संजय राणा, नागेश्वर विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, सहदेव राणा, राजू राणा, सिमराढाब पंचायत अध्यक्ष सिकेन्द्र राणा, शक्ति विश्वकर्मा, पिन्टू विश्वकर्मा, दिनेश राणा, अनिल राणा, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।