वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को मातृशोक, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव ने अर्पित किया श्रद्धांजलि
Last Updated on January 7, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार की सुबह 7 बजे के करीब शाखाबारा पंचायत के ग्राम चितनखारी निवासी वार्ड सदस्य प्रतिनिधि द्वारिका यादव की माता 71 वर्षीय मासोमात सुकरी देवी का निधन हो गया, जिसकी सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए मृतक के प्रति संवेदना प्रकट किया।
मौके पर द्वारिका यादव, रघुनाथ यादव, राजू विश्वकर्मा, सुरेश यादव, बिरेन्द्र शर्मा, एतवारी मिस्त्री, लक्ष्मण यादव, समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।