ऐसा क्या हुआ जो परीक्षा के एक दिन पूर्व 10वीं के छात्र ने जहर खाकर की अपनी इहलीला समाप्त

0

Last Updated on February 12, 2024 by Gopi Krishna Verma

मृतक के शोक-संतप्त परिजन से पुछताछ करते पुलिस

बिरनी। प्रखंड़ के जितकुंडी में रविवार को 10वीं में पढ़ने वाले छात्र श्याम कुमार ने जहर खा कर अपनी जान दे दिया।

सूत्रों के अनुसार बिरनी पंचयात अंतर्गत जितकुंडी निवासी अर्जुन साव का बड़ा बेटा +2 उच्च विद्यालय पलौंजिया के 10वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार से उनकी मैट्रिक की परीक्षा थी; परन्तु उसने एक दिन पहले ही जहर खा कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।

परिजनों ने बताया कि पिछले शुक्रवार के शाम में श्याम ने कहा वह रोल खाने के लिए बरमसिया जा रहा है। वहां से आने के बाद अपने कमरे में चला गया। सभी को लगा कि परीक्षा है। उसकी तैयारी कर रहा है; इसलिए किसी ने उसके बारे में कोई चिंता नहीं की।

शाम में भी कमरे से नहीं निकलने पर परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने फोन तो उठा लिया; परन्तु कुछ बोल नहीं रहा था। जब परिजन उसके कमरे में गए तो देखा वह बदहवास बिस्तर पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने द्वारा उसे सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे उल्टी करवाया एवं रेफर कर दिया। परिजन ने उसे धनबाद ले गए जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला: परिजनों के अनुसार श्याम फोन में गेम खेला करता था। कभी गेम में जीतता था तो कभी हार जाता था। शुक्रवार को वह गेम में ज्यादा ही पैसा हर गया जिससे टेंशन में आ गया। इतना पैसा बर्बाद हो जाने के डर से ही उसने जहर खा लिया। उसे लगा कि परिवार को पता चलेगा तो उसे डांट पड़ेगा।


परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया मना: जहर खा कर छात्र के मौत की सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस जितकुंडी पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी करने लगे तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। पुलिस की बात को इनकार करते हुए परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस ने काफी कोशिश किया कि पोस्टमार्टम हो जाए; परन्तु परिजनों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाया तो परिजनों ने पुलिस को लिख कर दिया कि वह अपने बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *