जर्जर सड़क को सांसद, विधायक ने किया नजरंदाज तो ग्रामीणों ने खुद कर लिया मरम्मती
Last Updated on March 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरीहीह में डबरसैनी जोराशांख मुख्य पथ पर स्थित पहाड़ी चौक से शीतल टोला, गोरडीह की ओर जानेवाली पक्की सड़क जो लगभग 10 वर्ष पूर्व बनाया गया था जो बिल्कुल जर्जर हो गया है, जिस पर चलना मुश्किल था। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार स्थानीय विधायक एवं सांसद से इस रोड की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं; परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
वहीं समाजसेवी बिरेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमलोग लिखित आवेदन संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी दिया; परंतु आज तक सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। आखिर थक हार कर ग्रामीणों ने खुद से ही सड़क की मरम्मती करने का निर्णय लिया।
गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता बिरेंद्र प्रसाद वर्मा के सहयोग से इस रोड का मरम्मती का कार्य किया गया ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी न हो।
मौके पर टुपलाल पासवान, गोपाल यादव, किशोरी यादव, रंजित यादव, संतोष यादव, पवन पासवान, विजय विश्वकर्मा, भुनेश्वर विश्वकर्मा, जनार्दन वर्मा, राजेश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।