भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 35 वां स्थापना दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
Last Updated on December 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को तीसरी प्रखंड के पंचायत सचिवालय तीसरी में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का 35 वहां स्थापना दिवस स्थानीय मुखिया श्री किशोरी साव की अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष मो. आलम अंसारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे हैं श्री किशोरी जी ने कहा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अपने स्थापना कल से ही समाज को शिक्षित, मानवता को हर इंसान में कैसे पहूंचाए इसको लेकर कार्य करते आ रही है। जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति अपने 35 वर्षों के सफर में शिक्षा को लेकर साक्षरता को लेकर और सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर बहुत सारे कार्यों को किया है लेकिन अभी फिलहाल वर्तमान राजनीति में देश अंधविश्वास और पाखंडवाद में डूबता जा रहा है। देश के कोने-कोने में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसी स्थिति में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का दायित्व और बढ़ जाता है कि हम लोग सभी समाज के लोग मिलजुल कर कैसे भारत को एक मजबूत देश बनाएं। सिंघो पंचायत के मुखिया मोहम्मद हाशिम ने कहा की जीबीएस को मैं तब से जानता हूं जब केरल में साक्षरता को लेकर कार्यक्रम चलाया गया था उसके बाद से पूरे देश में साक्षरता को लागू किया गया। कार्यकर्ता मुन्ना मिस्त्री ने कहा की मैं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के साथ मिलकर बहुत पहले से कार्यक्रम करते आ रहा हूं और मेरा जीवन जब तक है तब तक मैं इस संगठन के साथ दिल से जुड़ा रहूंगा और बेहतर समाज निर्माण करने में अपना जो भी बन सकेगा मैं जरूर करूंगा।
भंडारी मुखिया पिंकेश जी ने कहा की आज की स्थिति में हमें मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी योजना को अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसको लेकर विचार विमर्श करना होगा और पूरे तीसरी प्रखंड में सभी पंचायत में एक अभियान के तौर पर काम को आगे बढ़ना होगा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा की आज तक जितने भी जन कल्याणकारी योजनाएं बनी है देश स्तर पर चाहे वह मनरेगा हो चाहे वह सूचना का अधिकार हो चाहे वह खाद्य सुरक्षा कानून हो इन सभी कानून को बनाने में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का एक हम रोल रहा है और अभी उसे जमीन पर लागू करने में और भी मेहनत करने की आवश्यकता है। और वर्तमान में देश में जो संविधान पर हमला हो रहा है संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है उसमें हम जैसे संगठनों को मुखर होकर पूरे मजबूती के साथ डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है और ऐसा हम जरूर करेंगे। जोगेंद्र गुप्ता जी ने कहा की भारत ज्ञान विज्ञान की स्थापना 22 दिसम्बर 1989 को हुवा । कोरोना काल में हम लोगों ने शिक्षा की स्थिति पर सर्वे कर सरकार को या दिखाने का काम किया की बच्चों का शिक्षा में कैसे ह्रास हो रहा है और हम लोगों ने सरकार पर दबाव बनाने का काम किया बेहतर शिक्षा के लिए उसके बाद भारत ज्ञान विज्ञान समिति के माध्यम से निशुल्क खेत खलियानों में शिक्षा के लिए अभियान चलाया गया। धन्यवाद ज्ञापन राम प्रसाद राणा जी के द्वारा किया गया।
क्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से प्रदीप ठाकुर , अजय विश्वकर्मा, योगेंद्र गुप्ता,कृष्ण कुमार, रवि राणा, भीमलाल साहू, अनिकेश कुमार सिंह, देवकी हेंब्रम गुड़िया देवी गुड़िया देवी देवी गिरी, चंदा देवी, राजकुमार दयाल, तिल का हसदा संख्या में लोग मौजूद थे।