नेता प्रतिपक्ष शीघ्र घोषणा करे भाजपा: सुनील खंडेलवाल
Last Updated on December 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने व्यापक जनहित में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा अति शीघ्र करने हेतु निवेदन किया है।
खंडेलवाल ने कहा है की नेता प्रतिपक्ष के अभाव में झारखंड राज्य में सूचना आयोग सहित कई संवैधानिक संस्थाओं में वर्षों से नियुक्तियां नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से एवं न्याय पाने से वंचित हो रहे हैं। विदित है कि पिछले पांच वर्षों से राज्य सूचना आयोग सहित राज्य महिला आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त सहित कई अन्य संस्थान निष्क्रिय है।
झारखंड में चुनाव समाप्त हुए लगभग एक माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक अपने विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की जा सकी है जबकि अन्य सभी पार्टियों ने अपने-अपने विधायक दल के नेता को चुन लिया है।
खंडेलवाल ने व्यापक जनहित में भरोसा जताया है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जल्द ही अपने विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा ताकि राज्य में बंद पड़े संवैधानिक संस्थाओं को पुनः सक्रिय किया जा सके।