बेंगाबाद में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन
Last Updated on March 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी बेंगाबाद के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम एवं छोटकी खरगडीहा मंडल अध्यक्ष मितनारायण वर्मा के अध्यक्षता झारखंड़ प्रदेश में अबुआ आवास में बबुआ की मनमानी, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ पेपर लीक एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व बाबूलाल मरांडी माननीय अध्यक्ष झारखंड प्रदेश के दिशा-निर्देश में किया गया।
बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र प्रसाद वर्मा, रामप्रसाद यादव, मुख्य अतिथि, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, डॉ. राजेश पोद्दार, रामरतन राम, भुनेश्वर मंडल, शंकर तिवारी, सुधीर राणा, इन्द्र लाल वर्मा, दशरथ वर्मा, बुधन साव, सुरेश राणा, बाबुचंद साव, महादेव साव, सुरेन्द्र साव, शुभाष राणा, देवेन्द्र यादव, आदि सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए बेंगाबाद सर्कस मैदान से प्रर्दशन करते हुए प्रखंड़ मुख्यालय पहुंच सभा सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने झारखंड़ के गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को धोखा देने का काम किया है चुनाव के समय कई सब्जबाग दिखाए गए थे।
एक भी वादा पुरा नहीं किया, आज झारखंड़ कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है आएं दिन लुट, बलात्कार, हत्या, अपहरण, डकैती, गैंगरेप मामले सुनने व देखने को मिलता है अपराधी खुलेआम कानून कि धज्जियां उड़ती दिखाई देती है, मंत्री से लेकर संतरी तक जमीन माफिया के इसारे पर काम करती हैं। प्रखंड़ व अंचल कार्यालय में बाबुओं कि चलती है कर्मचारी पिछले आठ-दस सालों से जमें हुए हैं। इन्हें अविलंब हटाने की बात कही गई है, साथ ही लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड़ मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस को सबक सिखाने का संकल्प लिया एक- एक वोट मोदी जी गारंटी पर कमल फूल छाप देने कि अपील कि गई।