भाजयुमो ने पेपर लिक मामले में सीएम का किया पुतला दहन
Last Updated on January 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले में भाजयुमो द्वारा झंडा मैदान से चल कर पैदल मार्च कर टावर चौक पहुंच कर राज्य की भ्रष्ट सोरेन सरकार के संरक्षण व इशारे पर जेएसएससी परीक्षा में हुई धांधली व पेपर लीक के विरोध में भाजयुमों द्वारा गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
वहीं जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष रंजीत राय ने किया। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन ने सत्ता संभाला है तब से लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कल हुए जेएसएससी सीजीएल के परीक्षा में भी पेपर लीक का मामला सामने आया है। हम युवा राज्यसरकार का विरोध करते है और उच्च स्तरीय जांच का मांग करते है।
उन्होंने कहा कि जब से सत्ता में सरकार आई है तब से लगातार युवा और छात्र को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन युवाओं से बड़ा बड़ा वादा किये थे 5 लाख नोकरी का वादा फेल, बेरोजगारी भाता का वादा फेल, पूरे राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम हेमंत सरकार ने किया है।
मौके पर रंजीत राय किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री, चुनू कांत, विनय सिंह, शालिनी वैस्खियार, मिथुन चंद्रावंसी, कुमार सौरव, विवेक गुप्ता, सुभम पांडे ,ईश्वर दास, आलोक गुप्ता, आलोक केशरी, राजेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।