भाजयुमो ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

0

Last Updated on January 12, 2024 by Gopi Krishna Verma

युवाओं से मतदान कर मोदी को मजबूत करने की मांग

गिरिडीह। राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह जिला इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय के अध्यक्षता में क्रमशः विक्रमादित्य कोचिंग सेंटर, मंगलम मॉल, जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान गिरिडीह एवं कंप्यूटर वर्ल्ड गादी श्रीरामपुर में युवा मतदाता भारत के भाग्य विधाता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में तीनों शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में अपना विचार प्रकट किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह प्रभारी आदरणीय अमित साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव सिंह गुड्डू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शंभू कुमार शर्मा एवं मिथुन चंद्रवंशी सहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अमित साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश के भाग्य विधाता हैं। भारत के नवनिर्माण में इनका बहुत बड़ा योगदान है; इसलिए आप सभी लोग अपना मत का प्रयोग अवश्य करें तथा सुयोग्य जनप्रतिनिधि को अपना मत देकर सत्ता एवं शासन की बागडोर दें।

विशिष्ट अतिथि संजीव सिंह गुड्डू ने बताया कि युवा मतदाता अपने-अपने स्मार्टफोन में नमो ऐप जरूर डाउनलोड करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के विकास से संबंधित किए जा रहे कार्यों को देखें और अन्य युवाओं को शेयर करें।

जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी शिक्षित युवा मतदाता देश के नवनिर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मत देकर आने वाले चुनाव में पुनः देश की गद्दी पर बैठाने का काम करें। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश का नाम दुनियां के ताकतवर देश की सूची में शामिल करवाया है।

जिला महामंत्री शंभू कुमार शर्मा ने बताया की भारत एक विकासशील देश है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आप सभी युवा प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा को सार्थक करने के लिए तथा देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए अपना अपना मतदान अवश्य करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *