मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान
Last Updated on September 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा जिला अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने किया। जिमसें युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है।
नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपना सब कुछ समर्पित किया है, और उनके जन्मदिन पर यह रक्तदान अभियान लोगों की जान बचाने का एक बड़ा कार्य है।
मौके पर उपस्थित युवा मोर्चा संजीव कुमार, आकाश सिंह, संदीप देव, शुभम पांडेय, कुमार सौरभ, मनीष कुमार, हरमनेंद्र सिंह बग्गा समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।