नया डीसी ऑफिस में लगा बीओआई एटीएम
Last Updated on December 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
डीसी नमन् प्रियेश लकड़ा ने किया उद्घाटन
गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अधिकतर बैंक ऑनलाइन हुए है। एटीएम स्थापित होने से बैंक से संबंधित कार्यों में सुगमता आएगी तथा समाहरणालय आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।