सीसीएल क्षेत्र के बंद पड़े पुराने खंता बंद करे सीसीएल: राजेश सिन्हा
Last Updated on December 8, 2023 by Gopi Krishna Verma
अवैध खंता में गिरने से बच्चे की मौत से लोगों में आक्रोश
गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के अवैध खंते में गिरने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। इससे लोगों में सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।मृतक करण भुइयां जो पेसरा बहियार का दस वर्षीय छात्र था, अपने दोस्तों के साथ खेलने के क्रम में बेर तोड़ने गया, पैर स्लिप करने से वह पेड़ से ढ़का होने के कारण बड़ा गड्ढा को नही देख पाया और गिरने से उसकी मौत हो गई। सीसीएल कर्मी, मुफ्फसिल थाना पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया।
माले नेता राजेश सिन्हा भी घटना स्थल पर पहुंचे। सिन्हा ने अफसोस जताया किंतु उनकी मांग है कि अवैध बंद पड़े खंतों का लिस्ट निकाल के खास कर जो झाड़ियों से ढ़क गया है उसे तत्काल बंद किया जाय, डोजरिंग किया जाय और यह लगातार होता रहे। वहीं दूसरी और सीसीएल क्षेत्र की जनता छोटे-छोटे बच्चों पर भी ध्यान दें। आस-पास के स्कूलों को दुरुस्त करें ताकि बच्चे पढ़ने पर ध्यान दें। स्कूल छोड़ कर बच्चे बाहर नहीं घूमे। स्कूल प्रशासन और सामाजिक कार्य करने वाले साथी जागरूकता फैलाए ताकि ऐसी गलती फिर दुहराई न जाय।